Diwali 2024: इस दिन जुआ खेलना शुभ या अशुभ, शिव और पार्वती से क्या है कनेक्शन?

Diwali 2024: इस दिन जुआ खेलना शुभ या अशुभ, शिव और पार्वती से क्या है कनेक्शन?

Date: Oct 25, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

दिवाली में जुआ खेलना

कुछ लोग दिवाली के रोज जुआ खेलने को शुभ मानते हैं और विश्वास करते हैं कि इससे लक्ष्मी का आगमन होता है, लेकिन पुराण कहते हैं कि जुआ खेलने से व्यक्ति को बहुत कष्ट उठाना पड़ता है| 

पांडवों ने खेला था जुआ

महाभारत में जुआ खेलने के दौरान शकुनि और दुर्योधन ने पांडवों संग छल किया| इस तरह पांडव अपना राज्य हार गए| जुएं में युधिष्ठिर अपने भाइयों को हारे और फिर पत्नी द्रौपदी को भी हार बैठे| एक जुएं ने उनका जीवन बदल कर रख दिया|

जुआ खेलना ठीक या नहीं?

कोई अपने शौक के लिए खेलता है तो कोई दीपावली के दिन किस्मत आजमाने के लिए| हालांकि, जुआ से कभी भी किसी का भला नहीं हुआ है| इसका परिणाम हमेशा गलत ही रहा है|

शिव और पार्वती की कहानी

 कथा के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती ने भी चौसर खेला था, जिसमें भगवान शिव पराजित हो गए थे, तभी से यह परंपरा चलती आ रही है| हालांकि इसका उल्लेख किसी धार्मिक ग्रंथ में नहीं है|

पैसा लगाकर जुआ खेलना अशुभ

मान्यताओं की मानें तो दिवाली की रात जुआ खेलना शुभ होता है, लेकिन जुआ बिना पैसा लगाएं खेलना चाहिए| पैसा लगाकर जुआ खेलना अशुभ होता है| यह जुए का खेल नहीं, सिर्फ एक लत मानी जाती है|

दिवाली के दिन आती मां लक्ष्मी

​ दिवाली की रात को शुगन की रात भी माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं| लोगों का मानना है कि दिवाली की रात जुआ खेलने से साल भर तंगी नहीं रहती है| 

मनोरंजन के लिए खेलें

अगर आप दिवाली के दिन जुआ खेलना चाहते हैं तो पैसों की जगह मनोरंजन के रूप में खेल सकते हैं| इसे परिवार के सदस्य टाइम पास करने के लिए खेल सकते हैं| 

Next: सर्दियों में जमकर खाएं ये लाल साग, हेल्थ के लिए है वरदान

Find out More..