मोक्षदा एकादशी में बरसेगी श्री हरि की कृपा, इस तरह करें तुलसी का पाठ

मोक्षदा एकादशी में बरसेगी श्री हरि की कृपा, इस तरह करें तुलसी का पाठ

Date: Dec 03, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मोक्षदा एकादशी

मोक्षदा एकादशी का व्रत काफी शुभ माना जाता है. श्री हरि विष्णु को समर्पित ये दिन सबसे पवित्र दिनों में से एक होता है.

व्रत का महत्व

इस दिन विशेष रूप से पूजा अर्चना और उपवास रखने का विधान है. इस दिन तुलसी पूजा का भी खास महत्व है.

तुलसी पूजा

मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाकर घी का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही तुलसी को भोग लगाकर उनका पाठ और आरती करनी चाहिए.

नहीं होगी धन की कमी

ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती. इस साल मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यानि 11 दिसंबर के दिन मनाई जाएगी.

तुलसी पाठ जरूरी

मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी पाठ जरूर करें. इससे ना सिर्फ श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद मिलेगा बल्कि मां लक्ष्मी की भी कृपा बरसेगी.

पाठ से जुड़े नियम

तुलसी पाठ को लेकर नियमों का पालन करना जरूरी है. क्योंकि सही तरीके और नियमों के अनुसार किया गया पाठ शुभ फल देता है

तुलसी में चढ़ाएं श्रृंगार

मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तुलसी में सारा 16 श्रृंगार का सामान चढ़ाएं. ऐसा करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.

Next: कलौंजी का पानी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं

Find out More..