कर लीजिये तैयारी, बेहद कम बजट में जा सकेंगे शिरडी

कर लीजिये तैयारी, बेहद कम बजट में जा सकेंगे शिरडी

Date: Jun 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

भक्तों के लिए पैकेज

साईं बाबा के भक्तों के लिए अब अच्छी खबर सामने आ चुकी है. दरअसल IRCTC ने शिरडी जाने वाले भक्तों के लिए बेहतरीन पॅकेज लॉन्च किया. 

कम बजट में बढ़िया ट्रिप

IRCTC के इस पैकेज में आपको शानदार ट्रिप का मजा ले सकते हैं. वो भी एकदम लो बजट में.

मशहूर है साईं मंदिर

शिरडी के साईं बाबा का मंदिर काफी मशहूर है. हर साल यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

शिरडी का अच्छा पैकेज

शिरडी में सस्ते में जाने के लिए एक अच्छे और सस्ते पैकेज की तलाश में हैं तो IRCTC ने सीके लिया खास पैकेज बनाए हैं.

खास तीन दिन का पैकेज

शिरडी जाने के लिएय IRCTC ने खास तीन दिन का पैकेज तैयार किया है. जिसकी कीमत सिर्फ 4590 से 9490  रूपये के बीच है. ये जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

कब से कब तक होगी यात्रा?

इस यात्रा की शुरुआत ट्रेन के जरिये विजयवाड़ा से हर मंगलवार को होगी. जो कई स्टेशनों पर रुकेगी.

कहां-कहां घूमेंगे?

शिरडी का ये पैकेज काफी अच्छा है. तीन से चार दिन की इस यात्रा में आप कई धर्मिक स्थलों में जा पाएंगे. जिसमें त्र्यम्बकेश्वर में भगवान शिव के भी दर्शन कर पाएंगे.

ये भी है विकल्प

आप अपना पैकेज अपने हिसाब से चुन सकते हैं. जिसमें शनि सिंघणापुर में शनी मंदिर के दर्शन का भी ऑप्शन है.

एडवेंचर पैकेज बेहतर

इस पैकेज में आप पांच अलग-अलग जगह जा पाएंगे. जिसमें शिरडी, शनी सिंघणापुर, ग्रिश्नेश्वर, अजंता और एलोरा की गुफाएं विजिट कर पाएंगे.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..