तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Date: Sep 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र पौधा माना जाता है. इसमें साक्षात लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए लोग तुलसी की पूजा और आराधना करते हैं

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी को देवी का स्वरूप माना गया है. तुलसी पूजन से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है.

तुलसी में दीपक जलाना

तुलसी पूजन करके कई तरह के कष्टों को दूर किया जा सकता है. इसलिए तुलसी के पास दीपक जलाने का भी विधान है.

क्या हैं नियम?

तुलसी से जुड़े नियमों की बात करें तो, कुछ विशेष दिनों में तुलसी के आगे दीपक जलाना शुभ नहीं माना जाता है.

रविवार का दिन

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन तुलसी के आगे दीपक नहीं जलाना चाहिए. और ना ही इस दिन तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए.

कारण

ऐसा माना जाता है कि, रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए व्रत रखती हैं. जिस वजह से उन्हें किसी भी तरह का व्यवधान पसंद नहीं है.

सूर्य और चंद्र ग्रहण

इसके अलावा सूर्य और चंद्र ग्रहण में भी तुलसी के आगे दीपक नहीं जलाना चाहिए. ये बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता.

पत्ते तोड़ना भी वर्जित

इन दोनों तुलसी के पत्ते तोड़ना भी वर्जित होता है. तुलसी से जुड़े इन नियमों का पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है.

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..