भूलकर भी पंचामृत और चरणामृत में ना करें ये गलतियां, लड्डू गोपाल हो सकते हैं नाराज

भूलकर भी पंचामृत और चरणामृत में ना करें ये गलतियां, लड्डू गोपाल हो सकते हैं नाराज

Date: Aug 09, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

लड्डू गोपाल की सेवा

लड्डू गोपाल की सेवा का खास महत्व होता है. सेवा भाव से लड्डू गोपाल की कई लोग पूजा अर्चना करते हैं.

लड्डू गोपाल का स्नान

लोग कई चीजों से लड्डू गोपाल को स्नान करवाते हैं. ऐसे में वो पंचामृत और चरणामृत से जुड़ी गलतियां भी जरूर कर देते हैं. ये बहुत ही मामूली सी गलतियां होती हैं, जिनसे लड्डू गोपाल नाराज हो जाते हैं.

ना दोहराएं गलतियां

लड्डू गोपाल अगर नाराज हो जाएं तो, फिर पूजा का फल भी नहीं मिलता है. ऐसे में आपको पंचामृत और चरणामृत से जुड़ी गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए.

कभी ना फेंके पंचामृत और चरणामृत

जिस पंचामृत और चरणामृत से लड्डू गोपाल से स्नान किया हो, उसे कभी भी फेंकना नहीं चाहिए. अगर आप इन दोनों चीजों का सेवन नहीं कर पा रहे हैं, तो इन्हें किसी पवित्र पेड़ पर डाल दें.

जानवर से रखें दूर

अगर लोगों में बांटने के बाद ही पंचामृत और चरणामृत बच गया है, तो उसे कभी किसी जानवर को ना दें. इससे प्रसाद का अपमान होता है. आप चाहें तो ये दोनों चीजें गाय और उसके बछड़े को दे सकते हैं.

इस्तेमाल करें शुद्ध दूध और दही

पंचामृत बनाने के लिए शुद्ध दूध और दही का ही इस्तेमाल करना चाहिए. दो से तीन दिन पुराने दूध दही का इस्तेमाल ना करें.

इस तरह करें पान

लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद चरणामृत को हथेली में लेकर हमेशा ज्ञान मुद्रा में ही पान करना चाहिए. वहीं पंचामृत हथेली में गृहण करना चाहिए.

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..