दिन में 3 बार अपना स्वरूप बदलती हैं मां धारी देवी, चार धाम की भी करती हैं रक्षा
Date: Aug 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
मां धारी देवी मंदिर
उत्तराखंड में स्थित मां धारी देवी का मंदिर काफी रहस्यमय है. मान्यता के अनुसार दिन में तीन बार मां अपना स्वरूप बदलती हैं. सुबह कन्या, दोपहर में युवती और रात में वृद्ध महिला के स्वरूप के दर्शन होते हैं.
चार धाम की संरक्षक
उत्तराखंड के श्रीनगर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां धारी देवी का मंदिर काफी ज्यादा प्रचलित है. मान्यता है की मां धारी देवी चार धाम की रक्षा करती हैं.
इतिहास
कहा जाता है मां धारी देवी का मंदिर बाढ़ के पानी में बह गया था. वहीं मां की मूर्ति भी एक गांव में चट्टान से टकरा गई. माना जाता है कि उस प्रतिमा से ईश्वरीय आवाज भी आई थी.
द्वापरयुग से विराजमान हैं मां
मां धारी देवी की प्रतिमा द्वापरयुग से ही विराजमान है. यह मंदिर झील के बीचो में है. मंदिर में विराजमान माता की प्रतिमा दिन में तीन बार अपना स्वरूप बदलती है.
कैसे पहुंचे मंदिर
हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून से मां धारी देवी के मंदिर छोटे बड़े वाहन किसी से भी पहुंचा जा सकता है.
मंदिर खुलने का समय
मां धारी देवी का मंदिर के कपाट सुबह 6 भी खुलते हैं और शाम को 7 भी बंद हो जाते हैं.