अब काशी और हरिद्वार जैसी गंगा आरती दिल्ली में भी देखने को मिलेगी, इस जगह जाएं

अब काशी और हरिद्वार जैसी गंगा आरती दिल्ली में भी देखने को मिलेगी, इस जगह जाएं

Date: Aug 06, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

गंगा घाट की आरती

काशी हो या हरिद्वार गंगा घाट की आरती का नजारा देखने लायक होता है. मां गंगा की आरती देखने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. 

बनारस-हरिद्वार

संध्या आरती के समय बनारस घाट का नजारा अद्भुत होता है. वहीं हरिद्वार ऋषिकेश में भी आरती देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.

अब दिल्ली में मिलेगा आरती का आनंद

काशी और हरिद्वार जैसी अब दिल्ली में भी गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं. यहां पर घाट के किनारे यमुना जी की आरती होती है.

कहां होती है आरती

अगर आप दिल्ली में आरती का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपको कश्मीरी गेट से वासुदेव घाट जाना पड़ेगा.

हफ्ते में इन दिनों जाएं

दिल्ली के वासुदेव घाट पर मंगलवार और रविवार को आरती देखने के लोगों की अच्छी खासी लोगों की भीड़ पहुँचती है.

आरती की टाइमिंग

वैसे तो मां गंगा की आरती का समय शाम 7 बजे रहता है और आरती के बाद लोगों में प्रसाद बांटा जाता है. यहां आपको चारों तरफ पॉजिटिवि महसूस होगा.

घूमने की भी जगह

अगर आप बहुत परेशान है तो वासुदेव घाट पर आपको आध्यात्मिक शांति की अनुभूति तो होगी साथ ही आर्केटेक्चर और नेचुरल ब्यूटी का नजारा देखने को मिलेगा.

Next: एक बार देखेंगीं तो देखती ही रह जाएंगी, काफी ट्रेडिंग में है ये गोल्ड चेन की डिजाइंस

Find out More..