श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय करें, प्रसन्न होंगे बाल गोपाल
Date: Aug 21, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त से हो रही है लेकिन इसका समापन 26 अगस्त को है, ऐसे में 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
जन्माष्टमी उत्सव
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मथुरा समेत देशभर में बड़े उत्साह से जन्माष्टमी मनाई जाती है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती है
जन्माष्टमी पर तुलसी का महत्व
हिंदू धर्म में तुलसी को एक पवित्र पौधा माना गया है. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को विशेष कर तुलसी का पौधा बहुत प्रिय है.
तुलसी का महत्व
तुलसी के पौधा घर के आंगन में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथी ही नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.
जन्माष्टमी पर तुलसी के उपाय
भगवान श्री कृष्ण के ये चार नाम गोपाल, गोविंद देवकीनंदन और दामोदर का जन्माष्टमी के दिन तुलसी के समक्ष उच्चारण करें. ऐसा करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो होगी.
भोग में तुलसी के पत्ते डालें
हिंदू धर्म के अनुसार किसी भी भोग में तुलसी के पत्ते को जरुर डालना चाहिए. जन्माष्टमी के दिन कान्हा को भोग लगाते समय तुलसी के पत्ते जरूर डालें, ऐसा करने से आर्थिक स्थिति को बल मिलता है.
आर्थिक लाभ
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं नौकरी या बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं.
तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और तुलसी माता के 11 फेरे लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.
जन्माष्टमी पर तुलसी का पौधा लगाए
अगर आपके भी वैवाहिक जीवन में दिक्कत आ रही हैं तो जन्माष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाए इस दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.
Next: कहीं घर पर तो नहीं लगा पितृ दोष? इन इशारों को समझकर हो जाइए अलर्ट