घर में किस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

घर में किस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Date: Sep 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हनुमान जी

सनातन धर्म में हनुमान जी का विशेष महत्व है. इन्हें कलयुग के देवता कहा जाता है. जो अपने भक्तों की सदैव रक्षा करते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. जिसमें उनकी विशेष रूप से पूजा और व्रत करने का विधान है.

हनुमान जी की तस्वीर

मंदिरों के अलावा घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाना काफी शुभ होता है. इससे बुरी बलाएं घर से दूर रहती हैं.

पंचमुखी हनुमान जी

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, घर में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर जरूर लगानी चाहिए. पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को सही दिशा में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

ये दिशा है शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर घर की दक्षिण दिशा में लगाई जानी चाहिए. क्योंकि इस दिशा में सबसे ज्यादा बुरी शक्तियों का प्रवाह होता है.

बुराई का नाश

अगर आप घर की दक्षिण दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगते हैं तो, इससे बुरी शक्तियों का नाश होता है. इसके बाद घर में सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार शुरू हो जाता है.

दूर हो वास्तु दोष

अगर किसी घर में वास्तु दोष लगा हो तो, उस घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए.

नहीं बिगड़ेंगे काम

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगी है तो, आपके कोई भी काम नहीं बिगड़ेंगे. और रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे.

सुरक्षा कवच

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से घर और घर के सदस्यों की सुरक्षा खुद हनुमान जी करते हैं.

Next: भारत की 11 सबसे हॉन्टेड जगहों की कहानी जान कांप जाएगी रूह

Find out More..