Parivartini Ekadashi 2024: भगवान विष्णु की चाहिए कृपा, तो परिवर्तिनी एकादशी में इन चीजों का करें दान
Date: Sep 12, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
परिवर्तिनी एकादशी
हिंदू धर्म में परिवर्तिनी एकादशी का विशेष महत्व है. ये दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है.
कब रखा जाएगा व्रत?
वैदिक और हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 14 सितंबर के दिन रखा जाएगा.
कब से होगी शुरू?
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी 13 सितंबर को रात 10 बजकर 40 मिनट से शुरू होगी. वहीं इसका समापन 14 सितंबर रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगा. उदया तिथि को देखते हुए 14 सितंबर के दिन व्रत रखा जाएगा.
इन चीजों का करें दान
परिवर्तिनी एकादशी में किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है, चलिए जानते हैं.
अन्न दान
परिवर्तिनी एकादशी के दिन अन्न दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन अन्न दान करने से भगवान विष्णु की कृपा घर परिवार पर बनी रहती है.
कामधेनु गाय की प्रतिमा
कामधेनु गाय को भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है. हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन कामधेनु गाय की प्रतिमा दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
पीले फल
पीला रंग भगवान विष्णु को अति प्रिय है. परिवर्तिनी एकादशी के दिन पीले रंग के फल दान करने से घर में बरकत बनी रहती है.
तुलसी
तुलसी भी भगवान विष्णु को प्रिय है. कहते हैं तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप किसी को तुलसी का पौधा दान देते हैं तो, मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बरसती रहती है.
मोरपंख
परिवर्तिनी एकादशी के दिन मोर पंख का दान करना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन मोर पंख दान करने से सुख शांति बनी रहती है.
Next: जमकर वायरल हो रहे व्रत वाले मोमो, बनाना है बेहद आसान