खुशबू से महक उठेंगे आप और आपका घर, बस लगा लीजिए ये खुशबू दार पौधे

खुशबू से महक उठेंगे आप और आपका घर, बस लगा लीजिए ये खुशबू दार पौधे

Date: Sep 18, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

खुशबूदार प्लांट्स

एयर फ्रेशनर और महंगे परफ्यूम खरीदने की जगह, आप अपने घर में खुशबू, फ्रेशनेस और ताजगी बरकरार रखने किए कुछ प्लांट्स लगा सकते हैं.

औषधिय गुण वाले पौधे

ऐसे कई पौधे हैं, जो अपने औषधिय गुणों के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं वो अपनी भीनी खुशबू से हवा और पूरे घर को भी महका सकते हैं.

नेचुरल पौधे

नेचुरल पौधे न केवल घर को महकाते हैं बल्कि, हवा को भी शुद्ध करते हैं. जो बिना किसी केमिकल्स के घर को महकाने का काम करते हैं.

घर में लगाएं ये पौधे

भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं, कि हम अपने घर में ऐसे कौन से पौधे लगा सकते हैं, जिनको लगाने के बाद आप आकर्षित और भीनी खुशबू का लुत्फ उठा सकते हैं.

चमेली

अपनी खुशबू के लिए चमेली काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इससे स्ट्रेस खत्म होता है. आप इसे अपने बगीचे या बल्किनी में लगा सकते हैं. इसकी महक से पूरा घर महक उठेगा.

लैवेंडर

लैवेंडर एक ऐसा पौधा है जिसकी खुशबू मन को शांति देती है. लैवेंडर के पौधे को घर के किसी कोने पर लगाया जा सकता है. इसकी खुशबू पूरे घर को ताजगी से भर देगी.

रोजमेरी

रोजमेरी का इस्तेमाल न सिर्फ खाने में किया जाता है बल्कि महंगे महंगे परफ्यूम बनाने में किया जाता है. आप इसके पौधे को घर पर लगा सकते हैं. उसकी खुशबू ना सिर्फ घर को बल्कि आपको भी महका देगी.

मोगरा

मोगरा काफी खुशबूदार पौधा है. चमेली की तरह इसकी खुशबू भी काफी गहरी होती है. इसकी ताजगी भरी खुशबू आपको पूरा दिन फ्रेशनेस महसूस कराएगी. मोगरा के बीज से इसका पौधा आसानी से उगाया जा सकता है.

गुलाब

गुलाब की खुशबू ज्यादातर लोगों को काफी पसंद होती है. ताजगी के लिए गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इसे घर पर ही गुलाब जल तैयार कर सकते हैं.

Next: नवरात्रि फंक्शंस के लिए बंगाली रेड व्हाइट साड़ी के साथ ऐसे हो तैयार, सब देखते रह जाएंगे

Find out More..