पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत

पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत

Date: Sep 17, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

पितृपक्ष

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है भद्र पदमा की पूर्णिमा तिथि से लेकर अश्विनी मां की अमावस्या तिथि तक पितृपक्ष चलता है

संकेत

पितृ पक्ष के दौरान सपने में पूर्वजों का देखना क्या संकेत देता है, आज हम आपको बताएंगे

पूर्वज के सपने

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में पूर्वज देखते हैं और आपकी तरफ अपना हाथ बढ़ाते हैं तो ये सपना बेहद शुभ माना जाता है

समस्याओं से मुक्ति

इसका अर्थ होता है कि वे आपकी चिंता करते हैं, साथ ही उनकी कृपा से आपको जल्दी आपकी समस्या से मुक्ति मिलेगी

मिठाई खिलाने पूर्वज

अगर सपने में पूर्वज आपको मिठाई खिलाने दिखे तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है

शुभ समाचार

इस सपने का अर्थ है कि आपका पितृ आपसे प्रसन्न है और जल्द ही आपको कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है

बाल संवारते

पितृपक्ष के दौरान सपने में पितृ आपके बाल सवारते या कंघी करते दिखाई दे, तो ये सपना भी शुभ माना जाता है

इसका अर्थ

इस सपने का मतलब है कि आपके पूर्वज ने आपके ऊपर आने वाली मुसीबत से आपको बचा लिया

बातें करते पूर्वज

अगर पूर्वज सपने में आकर आपसे बात करते हैं तो इसका अर्थ है कि भविष्य में बड़ी सफलता मिलने वाली है

Next: कैंसर के खतरे को कम कर सकता पाइनएप्पल, फायदे सुन रह जाएंगे दंग

Find out More..