राजस्थान की इस जगह पर 6 महीने तक मरता है रावण, सालों पुरानी है परंपरा

राजस्थान की इस जगह पर 6 महीने तक मरता है रावण, सालों पुरानी है परंपरा

Date: Oct 08, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

रावण और दशहरा

देशभर में विजयदशमी को रावण दहन किया जाता है. लेकिन राजस्थान में एक ऐसी जगह भी है जहां पर रावण विजयदशमी से चार दिन पहले ही दहन कर दिया जाता है.

राजस्थान का जयपुर

जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे में ये परंपरा लगभग 155 सालों पुरानी है. इतना ही नहीं इस क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में अलग-अलग तिथियों को दशहरा मेला और रावण दहन का आयोजन होता है.

पूरे 6 महीने मरता है रावण

इस गांव में रावण एक दिन नहीं बल्कि पूरे 6 महीने तक मरता है. रावण दहन की शुरुआत कस्बे के दशहरा मैदान में 50 फीट के रावण के पुतले दहन से होती है.

इसी महीने कई बार दहन

फिर इस महीने की अष्टमी को रेनवाल के झमावली मैदान पर रावण दहन किया जाता है. इसी तरह कस्बे में दो दिन रावण का दहन किया जाता है.

अलग-अलग दिन रावण दहन

रेनवाल कस्बे में आसोज महीने के नवरात्रि के छठे दिन और रावण का दहन किया जाता है. हरसोली के विजयदशमी, करणसर गांव में अशोक माह के शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी में रावण दहन किया जाता है

मनोरंजन के साथ व्यापारिक नजरिया

इस कस्बे में अलग-अलग तिथियों में मेले की आयोजन की व्यवस्था बना दी गई है. ताकि इसे व्यापारिक लाभ भी मिल सके. इसके पीछे धर्म का प्रचार प्रसार भी एक बड़ा कारण है.

रेनवाल का अनूठा दशहरा

यहां के दशहरे मेले में शामिल होने लोग देश के कोने-कोने से आते हैं. इस दिन भगवान लक्ष्मण पालकी में बैठकर मैदान पहुंचते हैं. जिनके साथ पूरी वानर सेना नजर आती है. जहां युद्ध का दृश्य भी देखने को मिलता है.

Next: क्या सीढ़ी चढ़ते समय सांस फूलना सामान्य है?

Find out More..