इन चीजों से राधा रानी करती थीं अपना श्रृंगार, तभी कान्हा की ठहर जाती थी उन पर नजरें

इन चीजों से राधा रानी करती थीं अपना श्रृंगार, तभी कान्हा की ठहर जाती थी उन पर नजरें

Date: Aug 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

राधा रानी

कान्हा का स्वभाव बहुत ही नटखट था जिस वजह से गोकुल की हर गोपी उन्हें बेहद पसंद करती थी. लेकिन कान्हा की नजरें बरसाना की राधा पर से हटती ही नहीं थी.

राधा रानी का श्रृंगार

क्या आपको पता है कि, राधा रानी किस तरीके से अपना श्रृंगार किया करती थीं? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं.

कृष्णानिका कौमुदी

कृष्णानिका कौमुदी में राधा रानी के दिन भर के श्रृंगार के जिक्र किया गया है.

कपूर का पानी

ऐसा कहा जाता है कि राधा रानी हर रोज सुबह उठकर सोने के घड़े में कपूर के खुशबू वाले पानी से अपना चेहरा धोती थीं.

आंवला का पानी

राधा रानी अपने सुंदर बालों को आंवले के पानी से धोया करती थीं. आंवले के पानी से बाल धोने से वो मजबूत रहते हैं.

बालों की खुशबू

अपने बालों को धोने के बाद राधा रानी उन्हें सुखाती थीं और कल चंदन से बनी धूप के इस्तेमाल बालों में खुशबू के लिए किया करती थीं.

बालों का जुड़ा

बालों को सुखाने के बाद राधा रानी की सहेलियां उनके बालों को घुंघराले करने के लिए लाल रंग के रेशमी धागे से जुड़ा बनाती थीं.

काजल

जुड़ा बनाने के बाद राधा रानी अपनी आंखों में काजल लगाती थीं. जिसके बाद उनकी आंखें बेहद खूबसूरत नजर आती थीं.

लाली

राधा रानी अपने होठों और गालों पर लगाने के लिए गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल करती थीं. जिससे उनके होंठ और गाल हमेशा गुलाबी नजर आते थे.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..