श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण के प्रेम कथा से जुड़ी अद्भुत कहानियां के बारे में पढ़े, बस एक क्लिक करें
Date: Aug 21, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
कब है जन्माष्टमी
सनातन धर्म के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त को रात 3:39 पर होगी, वहीं इसका समापन 26 अगस्त को रात 2:19 पर हो रहा है. ऐसे में 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा
जन्माष्टमी उत्सव
सनातन धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी प्रमुख त्योहारों में से एक है, इस दिन मथुरा, वृन्दावन समेत देशभर में उत्साह से जन्माष्टमी मनाई जाती है. जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है .
प्रेम कथा को लेकर सवाल
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर राधा रानी कृष्ण भगवान की प्रेमिका थी या पत्नी? कृष्ण भगवान बड़े थे या राधा रानी बड़ी थी? ऐसे तमाम सवालों के बारे में आज हम आपको बताएंगे .
कैसे हुआ राधा कृष्ण का मिलन
पुराणों में लिखा है एक बार श्री कृष्ण नंद बाबा के साथ बाजार गए थे, उन्होंने वहां राधा को देखा और देखते ही मन मुग्ध हो गए.
क्या है संकेत तीर्थ
जहां पर राधा और कृष्णा पहली बार मिले थे, उसे जगह को संकेत तीर्थ कहा जाता है जो कि संभवत नंदगांव और बरसाने के बीच में स्थित है.
राधा कृष्ण की उम्र में अंतर
पौराणिक कथा के अनुसार राधा कृष्ण भगवान से बड़ी है, कहा जाता है कि जब राधा और कृष्ण को एक दूसरे से प्रेम हुआ था. उसे वक्त कृष्ण 8 और राधा 12 वर्ष की थी यानी दोनों में 4 साल का अंतर था.
वृंदावन से जन्मा राधा कृष्ण का प्रेम
श्री कृष्ण भगवान पहले गोकुल फिर नंदगांव और बाद में वृंदावन जाकर रहने लगे थे लेकिन राधा का गांव बरसाना ही था, वृंदावन में सांकेतिक तीर्थ से जन्म राधा और कृष्ण के प्रेम की शुरुआत हुई.
रुक्मणी से विवाह का रहस्य
पुराने के अनुसार राधा से प्रेम के बाद कृष्ण मथुरा चले गए थे और वापस नहीं लौटे इस बीच उन्होंने रुक्मणी से विवाह कर लिया था और इधर राधा का भी विवाह हो चुका था.
Next: सेहत से भरे हरे पत्तों का करें सेवन,जड़ से खत्म हो जाएगा ब्लड शुगर !