माता को इस मंदिर में फूल-माला की जगह चढ़ता हैं सेनेटरी पैड

माता को इस मंदिर में फूल-माला की जगह चढ़ता हैं सेनेटरी पैड

Date: Oct 03, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

हिंदू मंदिर

पूरे भारत में हिंदू धर्म के इतने मंदिर है जिनकी कोई संख्या नहीं, आज हम इन्ही हिंदू मंदिरों में से एक देवी मां के मंदिर के बारे में बताएंगे

सेनेटरी पैड का दान

आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन यह बात सच है भोपाल में स्थित एक ऐसा माता का मंदिर है जहां पर फूल माला के बजाय लोग सेनेटरी पैड दान करते हैं

अन्नपूर्णा देवी का मंदिर

भोपाल के अरेरा कॉलोनी में स्थित मां अन्नपूर्णा का मंदिर बहुत विख्यात है, यह मंदिर अपने अलग तरह के चढ़ने के कारण प्रसिद्ध है

ऐसी बांटा जाता है सेनेटरी पैड

मां अन्नपूर्णा के इस मंदिर में महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड दान में लिया जाता है और इसे सरकारी स्कूलों और गरीब बस्तियों में बांटा जाता है

हेशेल फाउंडेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर में आने वाले पैड्स और मेंस्ट्रुअल कप को गरीब महिलाओं में बांटा जाता है

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन, भोपाल

इस सैनिटरी पैड को बांटने के लिए फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन, भोपाल की मदद ली जाती है

फूल माला में पैसे खर्च

फाउंडेशन के डायरेक्टर के मुताबिक लोग बाजार से माता के चरणों में फूल माला चढ़ाने के लिए लोग ₹200 खर्च करते हैं

नुकसान होता है पैसा

मंदिर में चढ़े फूल माला को कुछ देर बाद कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है, ऐसे में पैसा सिर्फ बर्बाद होता हैं

आरोग्य दान

सैनिटरी पैड और मेंस्ट्रुअल कप का दान एक आरोग्यदान है, मन्दिर में फूल-माला चढ़ाने के बजाये आरोग्य दान करें, अगर इससे गरीबों की मदद भी कर सकेंगे और दुआएं भी मिलेंगी

तीन तरह के दान

आपको बता दे की अन्नपूर्णा मंदिर में तीन तरह के दान दिए जाते हैं पहले अन्न दान, दूसरा विद्यादान और तीसरा आरोग्यदान

Next: नॉर्मल डिलीवरी की है चाह, तो प्रेग्नेंसी के 9 महीनों में इन फलों का करें सेवन

Find out More..