भारत के इन शानदार, इंटेलिजेंट कमांडो की फोर्सेज से दुश्मन भी डरते हैं

भारत के इन शानदार, इंटेलिजेंट कमांडो की फोर्सेज से दुश्मन भी डरते हैं

Date: Oct 03, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

कमांडो फोर्सज

भारत में कई खतरनाक कमांडो फोर्सज है जिन्हें दुश्मन का कल भी कहा जाता है, ये दुश्मनों को ढूंढ कर उन्हें मार गिराते हैं 

खतरनाक ऑपरेशन

हमारे भारतीय सेवा में कई ऐसे कमांडो फोर्सज है, जो अपनी बहादुर और ऑपरेशंस के लिए चर्चे में रहते हैं

दुश्मनों में डर

कमांडो की स्पेशल फोर्सज न सिर्फ आपात स्थिति में सुरक्षा देते हैं बल्कि दुश्मन भी उनके नाम से कांपते हैं

कई काम में माहिर

कमांडोज को स्पेशल टास्क मिलते हैं जैसे खुफिया मिशन पर जाना, होस्टेज सिचुएशन से लोगों को बचाना, आतंकी हमले को रोकना जैसे कठिन काम करते हैं

5 खतरनाक कमांडो फोर्सेज

आज हम आपको भारत के पांच ऐसे कमांडोज कमांडो फोर्सेज के बारे में बताएंगे जिनके जज्बे और हौसले से दुश्मन भी डरता है

मार्कोस कमांडो फोर्स

सन 1887 में बनाई गई मार्कोस कमांडो फोर्स को भारत का नेवी सील्स भी कहा जाता है, ये मुख्य तौर पर इंडियन नेवी के लिए तैयार की गई है

कोबरा कमांडो

कोबरा कमांडो का पूरा नाम कमांडो बटालियन का रिजॉल्यूट एक्शन है, ये फोर्स राष्ट्रपति और संसद भवन जैसी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा करती हैं

पैरा एसएफ

भारतीय पाकिस्तान युद्ध के समय बनी पैराशूट कमांडो फोर्स को पैरा एसएफ भी कहा जाता है

एनएसजी कमांडो

1984 में बनी एनएसजी कमांडो फोर्स गृह मंत्रालय के तहत काम करते है, ये फोर्स हाईजैकिंग रोकने, बम का पता लगाने और वीआईपी सिक्योरिटी जैसे महत्वपूर्ण काम करती है

Next: ठंड में दही खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? यहां दूर होंगे सारे कंफ्यूजन

Find out More..