अगर घर में फैली हैं ये चीजें, तो हो जाइए सावधान! मां लक्ष्मी कभी नहीं करेंगी प्रवेश

अगर घर में फैली हैं ये चीजें, तो हो जाइए सावधान! मां लक्ष्मी कभी नहीं करेंगी प्रवेश

Date: Sep 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मां लक्ष्मी

मां लक्ष्मी का आगमन इस घर में होता है जहां पर साफ सफाई और पूजा पाठ का महत्व होता है.

यहां कभी नहीं आतीं लक्ष्मी

चलिए भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं कि, घर में ऐसी कौन सी चीज है, जिनकी वजह से मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करतीं.

पितरों का तर्पण न करना

हिंदू धर्म में पितरों का तर्पण करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. जो लोग ऐसा नहीं करते उनके घर में मां लक्ष्मी कभी नहीं आतीं.

गंदगी

जिस घर में हर तरफ गंदगी और अब व्यवस्था फैली रहती है, उसे घर में मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं.

अहंकार

अहंकारी लोग मां लक्ष्मी को बिल्कुल पसंद नहीं होते. ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी दूर रहती हैं.

देर तक सोना

सुबह देर तक सोने वाले लोग मां लक्ष्मी को पसंद नहीं होते. आलसी लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं बरसती.

सफेद फूल

शास्त्र के अनुसार दूसरों को किसी भी तरीके के सफेद फूल पसंद नहीं होते. सफेद फूल चढ़ाने से मां रुष्ट हो जाती हैं.

धर्म का पालन न करना

जो लोग धर्म का बाल ना करते हुए हमेशा झूठ और फरेब करते रहते हैं. ऐसे लोगों के घर मां लक्ष्मी कभी नहीं रुकती.

जूठे बर्तन

रात के समय झूठे बर्तन रखकर सोने से मां लक्ष्मी क्रोधित होती हैं. इससे परिवार हमेशा दुखों से घिरा रहता है.

झूठ बोलना

महालक्ष्मी सत्य और न्याय की देवी हैं. वह ऐसे लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं करती जो झूठ बोलते हैं. ऐसे लोगों पर उनकी कृपा कभी नहीं होती.

दूसरों का अपमान

मां लक्ष्मी को दूसरों का अपमान करने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं. ऐसे लोगों के घर मां लक्ष्मी का आगमन कभी नहीं होता.

दीप न जलाना

जिस घर में शाम के समय दीपक नहीं जलाया जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..