Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह में कैसा बनाएं मंडप? जानिए किस तरह करें मां तुलसी का श्रृंगार
Date: Nov 09, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
तुलसी विवाह
हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है. इस दिन तुलसी जी का विवाह श्री हरि विष्णु के रूप शालिग्राम से कराया जाता है.
कब है तुलसी विवाह
इस साल तुलसी विवाह 13 नवंबर के दिन मनाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि, तुलसी विवाह कराने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
मंडप और तुलसी श्रृंगार
तुलसी विवाह के लिए खास तरीके से मंडप की सजावट की जाती है. साथ ही तुलसी जिनका 16 श्रृंगार किया जाता है. इस दिन भगवान शालिग्राम का भी श्रृंगार होता है.
जान लें ये बातें
तुलसी माता का श्रृंगार करने के लिए आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए.
ना तोड़ें पत्तियां
तुसली विवाह के दौरान पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. सबसे पहले उन्हें स्नान कराएं और एक एक पत्ते को साफ करें. पुराना प्रसाद भी गमले से हटा दें.
इस तरह पहनाएं वस्त्र
सबसे पहले गमले में पेटीकोट या लहंगा पहनाएं. हाइट के लिए गमले के नीचे एक गमला उल्टा करके रखें. आप सुंदर दुपट्टे से उन्हें दुल्हन बना सकती हैं.
इस तरह करें श्रृंगार
तुलसी विवाह के दिन तुलसी जी का 16 श्रृंगार किया जाता है. इसके लिए टहनियों में लाल चूड़ी पहनाएं. गजरा, सिंदूर, बिंदी भी लगाएं.
इस तरह सजाएं मंडप
इस दिन केले के पत्तों और गन्नों का मंडप बनाएं. सदियों से सुंदर मंडप सजाएं. सजावट के लिए फूलों की लड़ियों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
Next: सर्दियों के नहाते वक्त ना करें ये गलती, वरना हो सकती है मौत!
Find out More..