स्किन टाइप के मुताबिक कौन सी मॉइश्चराइजर बेस्ट? यहां मिलेंगे सभी जवाब

स्किन टाइप के मुताबिक कौन सी मॉइश्चराइजर बेस्ट? यहां मिलेंगे सभी जवाब

Date: Nov 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

स्किन केयर

हेल्दी स्किन के लिए उसकी देखभाल की जरूरत होती है. अगर स्किन केयर ना की जाए तो निखार गायब सा होने लगता है.

जरूरी है मॉइश्चराइजर

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. इसे डेली रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए.

स्किन रखे हाइड्रेट

मॉइश्चराइजर स्किन को हेल्दी और हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इससे स्किन में नमी बनी रहती है. लेकिन सर्दियों में इसकी जरूरत ज्यादा हो जाती है.

एक्सपर्ट्स की राय

स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक चेहरे पर मेकअप या सनस्क्रीन लगाने से पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. लेकिन उससे पहले स्किन टाइप मॉइश्चराइजर के बारे में जान लेना चाहिए.

चुनें सही मॉइश्चराइजर

सही मॉइश्चराइजर चुनने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप जान लेनी चाहिए. ताकि आप शि मॉइश्चराइजर चुन सकें. जिससे स्किन में नमी बरकार रहे.

ऑयली स्किन के लिए

ऑयली स्किन के लिए लोशन या हाइड्रेटिंग जेल सबसे बेस्ट होते हैं. इन मॉइश्चराइजर में विटामिन सी और सेरामाइट्स भरपूर मात्रा में होता है.

ड्राई स्किन के लिए

थिक और क्रीमी मॉइश्चराइजर ड्राई स्किन के लिए बेहतर होता है. इससे नमी स्किन में लॉक रहती है. इसमें विटामिन सी2 और ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं. जो ड्राई स्किन के लिए बेहतर है.

मिक्स स्किन टाइप

काफी लोगों की नाक और माथा ऑयली होते हैं, लेकिन बाकी की स्किन ड्राई होती है. ऐसी स्किन टाइप के लिए हल्यूरोनिक एसिड वाले मॉइश्चराइजर बेस्ट होते हैं.

सेंसिटिव स्किन के लिए

सेंसिटिव स्किन वालों के लिए एलोवेरा और कैमोमाइल जैसे मॉइश्चराइजर सबसे ज्यादा बेस्ट होते हैं.

Next: सर्दियों में ये फल करेगा बॉडी को प्रोटेक्ट, कोसों दूर भाग जाएंगी बीमारियां

Find out More..