तिरुपति मंदिर में करें भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन, लेकिन गलती से भी न करें ये गलतियां

तिरुपति मंदिर में करें भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन, लेकिन गलती से भी न करें ये गलतियां

Date: Aug 23, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

तिरुपति मंदिर

तिरुमाला तिरुपति मंदिर भारत की आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है. यह मंदिर तिरुपति माला पहाड़ियों के बीच में बसा है. 

भगवान वेंकटेश्वर की पूजा

तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर यानि की विष्णु जी की पूजा की जाती है. इतना ही नहीं यह जगह हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है.

भगवान विष्णु को समर्पित

तिरुपति बालाजी का नाम भगवान श्री वेंकटेश्वर भी है. जो खुद स्वयं भगवान विष्णु हैं. यह मंदिर भगवान विष्णु को ही समर्पित है. दुनिया भर से करोड़ों भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए यहां पर आते हैं. 

इस बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी तिरुपति बालाजी में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

न करें ये गलतियां

आमतौर पर तिरुपति माला जाने वाले कई श्रद्धालु पहले और बड़ी गलती यह करते हैं कि, वह सीधे श्रीवारी या श्रीनिवास के दर्शन करने जाते हैं.

क्या है कारण?

ऐसी मान्यता है कि, वराहस्वामी के दर्शन के बिना श्री वेंकटेश्वर के दर्शन नहीं करना चाहिए. क्योंकि तिरुमाला वराहस्वामी का ही है.

सांसारिक सुख

तिरुपति बालाजी मंदिर का एक नियम यह भी है कि, किसी भी श्रद्धालु को सांसारिक सुख के लिए पवित्र तिरुमला तिरुपति नहीं जाना चाहिए.

दर्शन करते वक्त रखें ध्यान

तिरुपति बालाजी में बहुत से श्रद्धालु गलत तरीके से मंदिर के नियमों को तोड़ते हुए दर्शन करते हैं. तिरुपति बालाजी की कृपा पाने के लिए आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें और अपना मन शुद्ध रखें.

प्रभु को समर्पित हर फूल

कहा जाता है कि, तिरुमाला पहाड़ियों में उगने वाला हर एक फूल भगवान हरि को समर्पित है. इसलिए किसी भी फूल को अपने पैरों से कुचलना नहीं चाहिए. 

स्नान करना जरूरी

तिरुपति बाला की कुछ सड़कों पर चप्पल पहनना वर्जित है. श्रद्धालुओं को हमेशा पुष्करिणी में स्नान करने के बाद ही भगवान श्री वेंकटेश्वर के दर्शन करने चाहिए.

Next: महाभारत का ये रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं, आखिर क्यों दुर्योधन ने 3 तीर अर्जुन को दिए थे

Find out More..