सावन में घर पर कौन से शिवलिंग की करें पूजा, जानिए पूजा का सही नियम और विधि

सावन में घर पर कौन से शिवलिंग की करें पूजा, जानिए पूजा का सही नियम और विधि

Date: Jul 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

शिवलिंग पूजन का महत्व

सावन का महीना बेहद पूजनीय और पवन होता है. भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए कई तरह के अनुष्ठान किए जाते हैं. सावन के महीने में किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है शिवलिंग की पूजा. 

घर पर कौन सा रखें शिवलिंग?

घर पर पारद शिवलिंग रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप स्फटिक का शिवलिंग भी घर पर रख सकते हैं.

नर्मदा शिवलिंग भी शुभ

नर्मदा नदी की शिवलिंग की पूजा करना भी बेहद शुभ होता है. इसे भगवान शंकर का निराकार रूप माना जाता है.

शिवलिंग पूजन सामग्री

शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए बेलपत्र, धतूरा, भांग, शमी के पत्ते, बिल्व पत्र, चंदन, आक के फूल, कमल, सफेद फूल, शहद, शक्कर, गंगा जल, गाय का दूध, कपूर, घी की दीपक, अगरबत्ती, धूप नावेद, मिठाई आदि चीजों की जरूरत पड़ती है.

जानिए पूजा की विधि

शिवलिंग की पूजा विधि विधान से की जानी चाहिए जिससे आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहे. चलिए जानते हैं शिवलिंग को पूजने की सही विधि.

सबसे पहले अभिषेक

शिवलिंग की पूजा करने के लिए सबसे पहले शिवलिंग का अभिषेक करें. जिसमें दूध, शहद, दही और गंगाजल से भोलेनाथ को स्नान कराएं.

शिवलिंग को कराएं स्नान

अभिषेक के बाद शिवलिंग को तांबे के लोटे में जल भरकर जलहरी से स्नान कराएं. ध्यान रखें कि जलहरी से जल दाहिनी तरफ से ही शिवलिंग पर जाए.

इस स्थान से शुरू हो जलाभिषेक

शिवलिंग का दाहिना स्थान भगवान गणेश का होता है और बायां स्थान कार्तिकेय का निवास होता है. इन दोनों जगह पर जलाभिषेक करने के बाद शिवलिंग के बीच में जल चढ़ा सकते हैं.

बैठकर करें जलाभिषेक

घर पर शिवलिंग में जलाभिषेक करते समय ध्यान रखें कि आप बैठे हुए हो. शिवलिंग की पूजा के बाद आप भगवान शिव की आरती और प्रसाद चढ़ाएं. 

पूरी ना करें परिक्रमा

शिवलिंग की पूजा करने के बाद कभी भी पूरी परिक्रमा ना करें. और ध्यान रखें कि जलहरि को भी ना लांघें.

नियमों का रखें ध्यान

सावन शुरू होते ही तामसिक चीजों का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. साथ ही शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते, हल्दी, केतकी का फूल, नारियल और सिंदूर जैसी चीजों को बिल्कुल भी नहीं चढ़ाना चाहिए.

शिवलिंग के आकार का रखें ध्यान

घर पर शिवलिंग रख रहे हैं तो, उसका आकार हमेशा अंगूठे के बराबर ही होना चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग अकेले नहीं रखना चाहिए. उसके साथ में नंदी या फिर शिव परिवार की फोटो जरूर रखें.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..