वृन्दावन में अक्षय तृतीया पर क्यों होते हैं  बांके बिहारी के 'चरण दर्शन'

वृन्दावन में अक्षय तृतीया पर क्यों होते हैं बांके बिहारी के 'चरण दर्शन'

Date: May 10, 2024

By: Shubhi Pandey, Bharatraftar

श्रद्धालुओं को बांके बिहारी के चरण के विशेष दर्शन करवाए जाते हैं.

निधिवन में स्वामी हरिदास जी को बांके बिहारी के दर्शन

बांके बिहारी की स्थापना कर स्वामी हरिदास नित्य भोग लगाते थे

एक समय ऐसा आया जब रसोई सेवा के लिए घोर आर्थिक संकट आ गया

थक हार के स्वामी हरिदास ने ठाकुर जी के चरणों में सिर झुकाया

भगवान के चरणों से हरिदास जी को मिली स्वर्ण मुद्रा

जब-जब हरिदास जी को आर्थिक संकट होता तब-तब भगवान के चरणों से स्वर्ण मुद्रा मिलती

यह घटना अक्षय तृतीया के दिन हुई थी

तब से अक्षय तृतीया के दिन ठाकुर जी के चरण के विशेष दर्शन होते हैं

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..