शनिदेव पर क्यों चढ़ाया जाता है सरसों का तेल? सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान
Date: Nov 09, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
शनि देव
कहते हैं, शनि देव जिसपर खुश हो जाएं उसे राजा, और जिस पर नाराज हो जाएं उसे रंक बनाने में जरा भी देर नहीं करते. शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए कई उपाय किए जाते हैं.
सरसों का तेल चढ़ाना
शनि देव को खुश करने किए तरह तरह के उपाय किए जाते हैं. जिनमें से एक उपाय है, उन्हें सरसों का तेल चढ़ाना.
शनि देव को प्रिय
क्या आपको पता है कि, शनि देव को सरसों का तेल क्यों प्रिय होता है? अगर नहीं तो आपको इसके पीछे की पौराणिक कथा जान लेनी चाहिए.
पौराणिक कथा
कथाओं के अनुसार एक बार शनि देव को आपकी शक्तियों के चलते घमंड आ गया था. उस समय हनुमान जी की कीर्ति और बल की चर्चा भी तेज थी.
हनुमान जी से हुआ युद्ध
हनुमान जी का ये गुणगान शनिदेव को रास नहीं आया. और उन्होंने हनुमान जी को युद्ध के लिए ललकार दिया.
रामभक्ति में लीन
गुस्से में जब शनिदेव हनुमान जी के पास गए, तो उस समय हनुमान जी भगवान राम की भक्ति में लीन थे.
युद्ध में अड़े रहे शनि देव
हनुमान जी ने शनिदेव को काफी समझाने का प्रयास किया. कि वो अभी युद्ध नहीं कर सकते. लेकिन शनि देव अपनी जिद्द पर युद्ध के लिए अड़े रहे.
घायल हुए शनि देव
जिसके बाद हनुमान जी और शनि देव में जमकर युद्ध हुआ. जिसने शनि देव बुरी तरह से घायल हो गए. और उन्हें पीड़ा होने लगी.
हनुमान जी ने लगाया तेल
शनि देव की पीड़ा को देखते हुए हनुमान जी ने उन्हें सरसों का तेल लगाया. जिससे शनि देव को आराम मिला.
बरसों पुरानी परंपरा
सरसों का तेल लगाने से शनि देव का पूरा दर्द खत्म हो गया. जिसके बाद से जो भी सरसों का तेल उन्हें चढ़ता है, वो उससे काफी खुश होते हैं.
Next: डिलीवरी के बाद महिलाओं को क्यों खिलाते हैं गुड़ और सोंठ? जानिए वजह