गजब के हैं एक्ट्रेस दिव्यांका के सूट लुक, इस फेस्टिव आप भी करें ट्राई
Date: Oct 02, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
दिव्यांका त्रिपाठी
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी कई सारे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ साथ उनकी ड्रेसिंग के कई लोग दीवाने हैं.
ग्रेस विथ ग्लैमर
दिव्यांका त्रिपाठी हर ड्रेस को काफी खूबसूरती और ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. वो चाहें एथिनिक आउटफिट पहनें या वेस्टर्न आउट फिट. दोनों में ही वो कमाल की लगती हैं.
सूट लुक
अगर आप आने वाले फेस्टिवल में सूट पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस दिव्यांका के सूट कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
सिंपल पर्पल
अगर आप कुछ सिंपल और प्लेन पहनना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस की तरह पर्पल सूट पहन सकती हैं. ये काफी खूबसूरत लगेगा.
घरारा सूट
आने वाले करवा चौथ में आप दिव्यंका त्रिपाठी की तरह लाल रंग का हैवी घरारा सूट पहन सकती हैं. इस दिन के लिए ये आउटफिट सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
काफ्तान सूट
फेस्टिवल में काफ्तान सूट भी काफी अच्छे लगते हैं. दिव्यांका ने पिंक कलर का कफ्तान सूट काफी खूबसूरती से कैरी किया है. इसके साथ लाइट ज्वेलरी काफी अच्छी लगेगी.
चिकनकारी सूट
लाइट लैवेंडर कलर का चिकनकारी सूट दिव्यांका पर काफी खुबसूरत लग रहा है. आप फेस्टिवल में इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं.
लॉन्ग सूट
दीवाली के मौके पर आप भी एक्ट्रेस की तरह जरी वर्क वाला लॉन्ग सूट कैरी कर सकती हैं. इसके साथ नेट दुपट्टा पेयर करके इस लुक को कंप्लीट किया जा सकता है.
लेस वर्क सूट
दिव्यांका ने ब्लू कलर में लेस वर्क सूट पहना हुआ है. फेस्टिवल के लिए ये सूट एकदम परफेक्ट रहेगा.
शरारा सूट
आजकल शरारा सूट काफी चलन में है. दिव्यांका त्रिपाठी की तरह आप भी फ्लोरल प्रिंट में शरारा सूट वियर कर सकती हैं.
Next: जब करियर के पीक पर सब कुछ छोड़ बिग बी ने चुना था एंकात, दो साल के लिए चले गए थे विदेश!