पति रणबीर कपूर की इस फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी हैं आलिया, लिस्ट में कई फिल्में शुमार

पति रणबीर कपूर की इस फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी हैं आलिया, लिस्ट में कई फिल्में शुमार

Date: Aug 27, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

राब्ता

साल 2017 में आई फिल्म 'राब्ता' में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन थीं, लेकिन फिल्म का ऑफर पहले आलिया भट्ट के पास गया था| रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने किन्हीं वजहों के चलते इस फिल्म से किनारा कर लिया था|

गोलमाल अगेन

रोहित शेट्टी की सुपर सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी 'गोलमाल अगेन' के लिए आलिया भट्ट को चुना गया था| फिल्म के लिए आलिया तैयार भी हो गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने किन्हीं कारणों से अपने कदम पीछे कर लिए, फिर यह रोल परिणीति चोपड़ा की झोली में जा गिरा|

साहो

बाहुबली के बाद जब प्रभास की फिल्म 'साहो' की अनाउंसमेंट हुई तो लोगों का क्रेज बढ़ गया था| फिल्म के लिए आलिया भट्ट का नाम सामने आया था, रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया को लगा था कि फिल्म में फीमेल लीड का ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं है| इसी कारण उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया|

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदूस्तान' में फातिमा सना शेख का रोल पहले आलिया भट्ट को मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रिप्ट सुनने के बाद आलिया को लगा था कि फिल्म की हीरोइन के पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है, ऐसे में उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया।

नीरजा

फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर लीड रोल में नजर आई थीं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पहले आलिया भट्ट को ऑफर हुई थी| मगर फिल्म के निर्माता को लगा था कि एयर होस्टेस के किरदार के लिए आलिया की हाईट कम है| ये बात जब एक्ट्रेस को पता लगी तो उन्होंने खुद इस ऑफर को ठुकरा दिया।

वेक अप सिड

फिल्म 'वेक अप सिड' के लिए अगर आलिया की बात बन गई होती तो रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर उनकी जोड़ी देखने मिलती|  रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोंकणा सेन के रोल के लिए पहले आलिया ने ऑडिशन दिया था।

शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' के मेकर्स चाहते थे कि आलिया भट्ट ही बतौर लीड एक्ट्रेस डिंपल चीमा की भूमिका आलिया निभाएं, हालांकि आलिया ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देकर इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया|

बेल बॉटम

रिपोर्ट की मानें तो आलिया ने अक्षय कुमार फिल्म बेल बॉटम में काम करने से मना कर दिया था| हालांकि इसका कारण अभी तक किसी पता नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने पहले आलिया को अप्रोच किया था| 

Next: नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता को समर्पित, पूजा विधि और मंत्र जानें

Find out More..