लाल पगड़ी में अनंत अंबानी का रॉयल लुक, अपनी बारात में किया जमकर डांस

लाल पगड़ी में अनंत अंबानी का रॉयल लुक, अपनी बारात में किया जमकर डांस

Date: Jul 13, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

शादी में संपन्न

अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को संपन्न हुई. शादी में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के नज़रें टिकी हुई थीं.

झूलते हुए निकले अनंत

अनंत अंबानी इंटीरियर से अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ झूलते हुए जिओ वर्ल्ड यानी की वेडिंग वेन्यू पहुंचे.

ली फैमिली फोटो

अनंत अंबानी जब वेडिंग एनिवर्सरी सबसे पहले अपनी फैमिली के साथ ढेर सारी फोटो क्लिक कराई. 

अनंत की खास शेरवानी

शादी में अनंत ने ऑरेंज और गोल्डन कलर की शेरवानी के साथ चूड़ीदार कैरी किया था. 

खूब नाचे अनंत

सोशल मीडिया पर अनंत की डांस की वीडियो और फोटोस खूब वायरल हो रही है.

लाल पगड़ी ने बढ़ाई शान

बारात में डांस करते वक्त आनंद ने लाल रंग की पगड़ी पहनी हुई थी इसमें गोल्डन वर्क हुआ था. जो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.

पगड़ी पर कलगी

अनंत अंबानी की लाल पगड़ी पर लगी कल की उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही थी. 

स्नीकर्स

अनंत अंबानी ने अपनी शेरवानी के साथ स्नीकर्स को करी कर रखा था. खान के स्नीकर्स का ट्रेन काफी चलन में है. काफी बॉलीवुड एक्टर्स इसे अपनी शादी और रिसेप्शन में कैरी कर चुके हैं. 

जड़ा हुआ था सोना

अनंत अंबानी के स्नीकर्स में सोना जुड़ा हुआ था. जिससे इसका लुक और ज्यादा बढ़ गया.

Next: शगुन से लेकर पूजा पाठ में सिक्के की क्यों है इतनी वैल्यू? जानिए क्या है सिक्के का किस्सा

Find out More..