Anant-Radhika Love Story: बचपन के दोस्त बनेंगे साथी, राधिका मर्चेंट ने खुद बताया कैसे जामनगर से लव स्टोरी की शुरुआत

Anant-Radhika Love Story: बचपन के दोस्त बनेंगे साथी, राधिका मर्चेंट ने खुद बताया कैसे जामनगर से लव स्टोरी की शुरुआत

Date: Jul 12, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

अनंत अंबानी की दुल्हन राधिका मर्चेंट एक बेहद प्रेस्टिजियस फैमिली से हैं। उनके पिता वीरेन मर्चेंट एक प्रमुख हेल्थकेयर ब्रंड के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्यार के बारे में सबसे पहले साल 2018 में लोगों को पता चला था। जब दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

इटली में ईशा अंबानी की शादी में भी राधिका को अनंत के साथ देखा गया था। तब से  राधिका अंबानी फैमिली के साथ लगातार नजर आईं हैं।

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का इसी साल मार्च में जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था।

प्री वेडिंग की अपनी स्पीच में राधिका ने खुलासा किया था कि जामनगर उन दोनों के लिए ही बहुत स्पेशल है।

राधिका मर्चेंट ने बताया था कि अनंत और उनका बचपन जामनगर में ही बीता है और वे यहीं दोस्त भी बने थे।

स्पीच में आगे राधिका ने खुलासा किया था कि मार्च 2020 कोविड में वो और अनंत जामनगर में बंद हो गए थे। तब वो कई महीनों तक अपने परिवार वालों से मिल नहीं पाए थे। उस दौरान कपल ने लाइफ की खुशियों को एंजॉय करना सीखा।

अनंत-राधिका की बिग फैट इंडियन वेडिंग तीन दिन तक चलेगी। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन या 'मंगल उत्सव' होगा।

Next: Diwali 2024: दिवाली के मौके पर पनीर गुलाब जामुन से कराएं मेहमानों का मुंह मीठा

Find out More..