BB OTT 3: मीडिया राउंड के बाद बोले अरमान 'मैंं रो के भी तो नहीं दिखा सकता', ये सुन फूट-फूटकर रोईं कृतिका!
Date: Jul 29, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है।
बिग बॉस के घर में अब केवल 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं। जिन्हें हाल ही में मीडिया राउंड का सामना करना पड़ा था।
मीडिया के तीखे सवालों की बौछार के बाद कृतिका मलिक फूट-फूटकर रोई थीं। जिसका प्रोमो काफी वायरल हो रहा है।
मीडिया की ओर से कृतिका को डायन कहे जाने से लेकर धोखाधड़ी को सही ठहराने के लिए अरमान तक की खिंचाई की, जिसे दोनों ने संभालने की खूब कोशिश की।
लेकिन मीडिया राउंड के बाद कृतिका और अरमान दोनों ही टूटते हुए नजर आए। अरमान को कृतिका से कहते हुए देखा गया कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी नहीं जीतना चाहते हैं।
अरमान ने अपनी दूसरी पत्नी कृतिका से आगे आने वाले किसी टास्क में उन्हें नॉमिनेट करने के लिए भी कहा और बताया कि वो घर वापस जाना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने चेहरे को तौलिये से ढक लिया
अरमान ने फिर कृतिका से कहा, "मुझे तो अब फिनाले में भी नहीं जाना। अब मैं रो के भी तो नहीं दिखा सकता ना।"
अरमान को सांत्वना देते हुए कृतिका बाद में अकेले बैठी हुई फूट-फूट कर रोती नजर आईं।
Next: सर्दियां आते ही बहने लगे नाक, तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम