Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले बड़ा खेल, कृतिका मलिक समेत 3 कंटेस्टेंट हुए बाहर
Date: Aug 02, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फिनाले से पहले बड़ा खेल हो गया है।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, साई केतन और कृतिका मलिका में से तीन को बाहर कर दिया गया है।
द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 5 में बाहर होने वाले कंटेस्टेंट्स में कृतिका मलिक, साई केतन और रणवीर शौरी होंगे।
जिसके बाद साफ है कि सना मकबूल या नैजी में से कोई इस बार का विनर होगा।
आपको बता दें, बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 की शुरूआत से ही सना मकबूल को सबसे स्ट्रॉग कंटेस्टेंट बताया जा रहा है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन वन की विनर दिव्या अग्रवाल और दूसरे सीजन के एल्विश यादव ने जीत दर्ज की थी। इस बार रैपर नैजी या सना मकबूल में कोई विनर हो सकता है।
Next: बिगनर्स हैं तो आसान से स्टेप से करें पूरा मेकअप, पार्लर से बचेंगे हजारों रुपए
Find out More..