बिगनर्स हैं तो आसान से स्टेप से करें पूरा मेकअप, पार्लर से बचेंगे हजारों रुपए
Date: Oct 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
मेकअप
हम सभी मेकअप करना तो चाहते हैं लेकिन सही स्टेप ना पता होने की वजह से पार्लर जैसा मेकअप कर पाना बेहद मुश्किल होता है. जिस वजह से कभी फाउंडेशन ज्यादा लग जाता है तो कभी प्लस ज्यादा लग जाता है. जिससे मेकअप एकदम परफेक्ट नहीं दिखता.
अगर पहली बार कर रही हैं मेकअप
मेकअप का हर एक स्टेप काफी ज्यादा परफेक्ट होना चाहिए. अगर आप भी पहली बार मेकअप कर रही हैं तो आपको इन आसान से स्टेप के बारे में जान लेना चाहिए.
पहले क्लीनिंग
आप जब भी मेकअप करें तो उससे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरीके से क्लीन कर लें. ऐसे में आप जब भी मेकअप शुरू करेंगे तो बेस मेकअप एकदम परफेक्ट बैठेगा.
स्किन अकॉर्डिंग हो फेसवॉश
आप अपनी स्किन के हिसाब से ही फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें. इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी और साफ भी रहेगी.
सही से अप्लाई करें मेकअप बेस
मेकअप करने के लिए सबसे जरूरी स्टेप है कि मेकअप बेस परफेक्ट अप्लाई हो. आप जब भी फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल करें तो अपने स्किन टोन का जरूर ध्यान रखें.
सही से हो ब्लेंड
अगर आप स्किन टोन का ध्यान रखते हुए फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन इवन नजर आएगी. इन सभी चीजों को अच्छे से ब्लेड करने के लिए आप एक ब्रांडेड ब्लेंडर का इस्तेमाल करें.
आई लाइनर का इस्तेमाल
सिंपल लुक मेकअप क्रिएट कर रही हैं, तो आंखों के लिए आईलाइनर का इस्तेमाल करना कैसे भूल सकते हैं. इसके लिए आप लिक्विड आईलाइनर या पेंसिल आईलाइनर किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
काजल
आंखों को हाईलाइट करने के लिए आप काजल का इस्तेमाल कीजिए. इससे आपकी आंखें बड़ी नजर आएंगी. इस बात का ध्यान रखें की काजल और आईलाइनर दोनों ही ब्रांडेड हो.
लिपस्टिक
अगर आप अपने लिप्स को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो तो आप बोल्ड लिपस्टिक यूज कर सकती हैं. लाइट कलर के कपड़ों के साथ बोल्ड लिपस्टिक का लुक ही अलग-अलग लगता है.
नहीं पड़ेगी पार्लर की जरूरत
पहली बार मेकअप करने जा रही हैं तो भारत रफ्तार की बताए हुए इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें. इसके बाद आपको पार्लर जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
Next: शगुन से लेकर पूजा पाठ में सिक्के की क्यों है इतनी वैल्यू? जानिए क्या है सिक्के का किस्सा