Bigg Boss OTT 3: 'वीकेंड का वार' में हुए एक नहीं तीन एलिमिनेशन, शिवानी कुमारी रोईं फूट-फूटकर
Date: Jul 22, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है, इसका ऐलान अनिल कपूर ने खुद ही किया था। अब फिनाले से पहले लोगों को बेघर करने का सिलसिला बढ़ता नजर आ रहा है।
बीते दिन बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड का वार में एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट बेघर हो गए हैं।
शो में सबसे पहले जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इस दौरान रणवीर शौरी दीपक चौरसिया से माफी मांगते रहे, क्योंकि रणवीर ने दीपक चौरसिया को एक टास्क में वीटो पावर जीतने के बाद नॉमिनेट किया था।
जिसपर लवकेश, शिवानी कुमारी और साई केतन राव फूट-फूटकर रोने लगे। दीपक चौरसिया ने रणवीर शौरी से कहा कि उनके बीच की चीजें नहीं बदलेंगी। इसके अलावा उन्होंने शिवानी के गांव जाने का वादा भी किया था।
दीपक चौरसिया के जाने के बाद सबसे ज्यादा रणवीर शौरी ही प्रभावित नजर आए। वह काफी देर तक अकेले स्मोकिंग एरिया के पास बैठे रहे थे।
दीपक चौरसिया के जाने के बाद शो से अदनान शेख और सना सुल्तान का पत्ता भी साफ हुआ है।
Next: सर्दियां आते ही बहने लगे नाक, तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम