बिग बॉस विनर सना मकबूल ने प्राइज मनी के अलावा भी कमाएं लाखों
Date: Aug 03, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
बिग बॉस विनर सना मकबूल ने 25 लाख रुपये प्राइज मनी के अलावा भी लाखों कमाएं हैं।
जीत के बाद उन्हें 25 लाख रुपए की प्राइज मनी दी गई।
लेकिन सना मकबूल को प्राइज मनी के अलावा भी लाखों की कीमत मिली है।
फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक, सना ने इस शो में आने के लिए हर हफ्ते करीब दो लाख रुपये चार्ज किए हैं।
बिग बॉस शो कुल मिलाकर करीब 42 दिनों तक चला है। ऐसे में सना मकबूल की फीस 12 लाख रुपये हुई। यानी कि सना ने कुल मिलाकर शो 37 लाख की कमाई कर ली है।
सना ने कहा कि वो शुरू से ही वह विजेता बनना चाहती थी। मैं एनर्जी और वाइब्स में विश्वास करती हूं, और मेरे आस-पास कोई पॉजिविटी नहीं थी।
Next: घर में किस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र
Find out More..