ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए रुपाली के खूबसूरत हेयरस्टाइल करें ट्राय

ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए रुपाली के खूबसूरत हेयरस्टाइल करें ट्राय

Date: Oct 08, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

अनुपमा

टीवी शो की मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली घर-घर में अनुपम के नाम से फेमस है इससे पहले भी रुपाली कई सीरियल में काम कर चुकी है

फैशन क्वीन

रूपाली एक्टिंग के साथ-साथ फैशन में भी आगे हैं उनके ट्रेडिशनल लुक फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं

ट्रेंडी हेयरस्टाइल

रूपाली साड़ी से लेकर सूट तक सभी लोक में कमल की लगती है अपने लोग को कंप्लीट करने के लिए वह तरह-तरह के स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाती है

मेसी लो हेयर बन

साड़ी पर सिंपल और अट्रैक्टिव लुक के लिए आप मेसी लो हेयर बन बना सकती हैं इसे आप आसानी से बना भी सकती हैं

गजरा लुक

नवरात्रि के दिनों में आप साड़ी पर गजरा बन बना सकती है यह देखने में काफी सुंदर भी लगता और शुभ भी माना जाता है

स्लीक हाई बन

रूपाली ने साड़ी पर सिलेक्ट ही बना बनाया हुआ है जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है आप भी नवरात्रि में साड़ी पर ऐसे हेयर स्टाइल कर सकती है

हाफ टाई हेयर

साड़ी पर हाफ टाई हेयर स्टाइल भी अच्छा लगता है, नवरात्रि में आप लहंगा या साड़ी पर यह स्टाइल कर सकती है

सिंपल पोनीटेल

सिंपल और स्टाइलिश लुक के लिए एक्ट्रेस रूपाली की तरह आप भी पोनीटेल बन सकती हैं, इस तरह की चोटी लुक भी साड़ी पर अच्छी लगती है

मराठी लुक

अगर आप इस नवरात्रि मराठी लोक क्रिएट करने वाली है तो एक्ट्रेस की तरह बालों को कर्ल करके पीछे जुड़ा बनाकर गजरा लगाएं

ओपन कर्ली हेयर स्टाइल

ज्यादातर लड़कियां साड़ी पर ओपन कर्ली हेयर स्टाइल लुक करना पसंद करती हैं एक्ट्रेस भी ज्यादातर साड़ी लुक पर ओपन कर्ली हेयर स्टाइल लुक रखती है

Next: कान का मैल निकालने के लिए इन घरेलू नुस्खों की ले सकते है मदद

Find out More..