ओटीटी 3 सीजन की ये कंटेस्टेंट करेंगी बिग बॉस सीजन 18 में एंट्री, सलमान खान से मिलेगी लताड़!

ओटीटी 3 सीजन की ये कंटेस्टेंट करेंगी बिग बॉस सीजन 18 में एंट्री, सलमान खान से मिलेगी लताड़!

Date: Aug 09, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बिग बॉस 18

बिग बॉस 18 शुरू होने की तारीख और कंटेस्टेंट्स के नाम अब सामने आने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 के कई कंटेस्टेंट इस बार बिग बॉस 18 में नजर आएंगे.

अनिल कपूर की होस्टिंग नहीं आई पसंद

बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर की होस्टिंग दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई पसंद नहीं आई. दर्शकों का कहना है कि अगर भाई जान इस शो को होस्ट करते तो, शायद तस्वीर ही कुछ और होती.

इंतजार की घड़ियां हुई कम

बिग बॉस सीजन 18 को लेकर लोगों का इंतजार अब पूरा होने वाला है. क्योंकि अब तक की मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन को सलमान खान ही होस्ट करेंगे.

ओटीटी 3 की ये कंटेस्टेंट आएंगी नजर

बिग बॉस ओटीटी 3 की ये कंटेस्टेंट सीजन 18 में जाने के लिए बात करती नजर आईं. यह कंटेस्टेंट कौन है, और उनकी एंट्री से पहले दर्शकों के क्या रिएक्शन आए चलिए जानते हैं.

कृतिका मलिक

कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. शो में वह अपने गेम को लेकर नहीं बल्कि दो शादियों को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुई थीं.

ब्लॉग में कही बात

अरमान कृतिका और पायल मलिक यूट्यूब के जरिए अपनी निजी लाइफ की सारे अपडेट्स अपने दर्शकों को देते हैं. हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने कृतिका मलिक की बिग बॉस में एंट्री की बात कही. उन्होंने कहा कि, गोलू बिग बॉस 18 में जा रही है. जिसके बाद उन्होंने सेलिब्रेट किया.

सलमान खान लगाएंगे लताड़

एक यूजर ने पोस्ट करते हुए कहा कि, अगर कृतिका मलिक बिग बॉस 18 में आएंगी तो, वो इसका बायकॉट करेंगे. वहीं एक यूजर ने लिखा कि अच्छा है कृतिका बिग बॉस में जा रही हैं, सलमान उन्हें जरूर लताड़ लगाएंगे.

जमकर ट्रोल हो रही हैं कृतिका

कृतिका मलिक बिग बॉस 18 में जा रही है या नहीं इस बात का अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है. लेकिन इस वीडियो के बाद कृतिका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Next: इस चीज से चमक जाएंगी घर की कई चीजें, सिर्फ 1 रुपया होगा खर्च

Find out More..