निया शर्मा की स्टाइलिश और बोल्ड साड़ी लुक्स देखकर हो जाएंगे दीवाने

निया शर्मा की स्टाइलिश और बोल्ड साड़ी लुक्स देखकर हो जाएंगे दीवाने

Date: Aug 25, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

निया शर्मा

निया शर्मा ने अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अच्छे ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं, एक्ट्रेस का ड्रेस काफी बोल्ड और ग्लैमरस रहता है 

बोल्डनेस

वेस्टर्न ड्रेस से लेकर ट्रेडीशनल आउटफिट में निया शर्मा हुस्न की बला लग रही है, एक्ट्रेस बोल्डनेस से सबको दीवाना बना लेती है

साड़ी स्टाइलिंग

साड़ी स्टाइलिंग में निया शर्मा का कोई जवाब नहीं उनके पास एक से बढ़कर एक साड़ियों का कलेक्शन है 

ब्लैक एंड व्हाइट

एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की साड़ी वियर की है, जिसमें वो बेहद कमाल की लग रही है, मेकअप से लेकर साड़ी ड्रेपिंग और हेयर स्टाइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहा है.

सनशाइन येलो

निया ने येलो कलर की प्लेन साड़ी वियर की है जिसमें वह कमाल की लग रही है, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्ट्रैपी ब्लाउज, झुमके और न्यूड मेकअप किया है

बोल्ड ब्लैक

एक्ट्रेस मिरर वर्क के साथ फ्रिल वाली ब्लैक साड़ी में कमाल की लग रही है, उन्होंने बहुत अच्छी तरह से कैरी भी किया है

फ्लोरल

मिंट ग्रीन और फ्यूशिया पिंक कलर की फ्लोरल साड़ी में निया बोल्ड और ग्लैमरस लग रही है, नेहा का ये लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया है

समर लुक

ब्लू कलर की साड़ी में एक्ट्रेस परफेक्ट समर वाइव दे रही है और काफी ग्लैमरस भी लग रही है

Next: जॉर्जिया में वेकेशन पर निकलीं अंकिता लोखंडे, पति विक्की संग शेयर की बॉसी कपल लुक तस्वीरें!

Find out More..