Hansika Motwani Birthday: चाइल्ड एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में कमाया खूब नाम, लेकिन साथ जुड़ी है बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी
Date: Aug 09, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
क्यूट और टैलेंटेड हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को मुंबई में बिजनेसमैन प्रदीप मोटवानी और डर्मेटोलॉजिस्ट मोना मोटवानी के घर पर हुआ।
हंसिका मोटवानी ने स्कूलिंग पोडर इंटरनेशनल स्कूल से की है और साल 2000 में वो फेमस सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस नजर आईं, यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई।
हंसिका ने साल 2003 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म 'कोई मिल गया' में भी काम किया था।
फिर इसके बाद वो 2007 में आई फिल्म 'आपका सुरूर' में हिमेश रेशमिया की हीरोइन बनकर नजर आईं। जिसमें हंसिका को देख फैंस हैरान रह गए थे।
कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना था कि हंसिका की मां ने उन्हें हार्मोंस का इंजेक्शन देकर जल्दी बड़ा कर दिया।
हंसिका ने साल 2011 में पहली तमिल फिल्म 'मप्पिल्लाई' की और उनकी अगली तमिल फिल्म 'एन्जेयुम कड्हल वेलायुधम' थी। इस साल वो अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं।
Next: मूंग दाल की खिचड़ी सेहत के लिए फायदेमंद! एक्सपर्ट से जानें