स्त्री 2 की भूतिया कटी घाटी, कहानी सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Date: Aug 28, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
स्त्री 1
स्त्री का फर्स्ट पार्ट तो आप सब ने देखा ही होगा. इसकी कहानी भी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग थी. इस फिल्म के लास्ट में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को एक जगह पर मिलते हुए दिखाया गया था.
कटी घाटी
फिल्म में जिस जगह को दिखाया गया है. उस जगह का नाम कटी घाटी है.
हांटेड प्लेस
कटी घाटी चंदेरी के मध्य प्रदेश में स्थित है. जो हांटेड होने की वजह से काफी ज्यादा फेमस है.
निर्माण
ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण 1495 में जिमान खान ने करवाया था.
सुल्तान का प्लान
सुल्तान ऑफ मालवा घियासुद्दीन खिलजी ने अचानक मध्य प्रदेश के चंदेरी आने का प्लान बनाया.
घाटी काट की घोषणा
इसके बाद जिमान खान ने घोषणा की, कि जो एक रात में कटी घाटी का दरवाजा बनाएगा उसे इनाम दिया जाएगा.
मिस्त्री ने किया काम
इनाम की घोषणा सुनने के बाद एक मिस्त्री ने एक ही रात में कटी घाट का गेट बनाकर तैयार कर दिया.
निर्माण में कमी
इनाम ना देना पड़े, इसके लिए जिमान खान ने मिस्त्री द्वारा किए गए निर्माण में कमी निकाल दी.
दिया ये तर्क
जिमान खान ने कहा कि, गेट में दरवाजा ही नहीं है. इसलिए मिस्त्री को कोई भी इनाम नहीं दिया जाएगा.
मिस्त्री ने चुनी मौत
इनाम ना मिलने की बात सुनकर मिस्त्री ने वहीं से कूद कर अपनी मौत चुन ली.
भटक रही आत्मा
ऐसा माना जाता है कि, तब से उसी मिस्त्री की आत्मा कटी घाटी में भटक रही है.
Next: इन ब्रांड्स के मालिक हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, करते है करोड़ो की कमाई