‘रंग दे बसंती’ से लेकर ‘बाहुबली’ तक ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की ये सुपरहिट फिल्में

‘रंग दे बसंती’ से लेकर ‘बाहुबली’ तक ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की ये सुपरहिट फिल्में

Date: Aug 10, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को 'ग्रीक गॉड' के नाम से जाना जाता है। अपने फिल्मी करियर में कृष, वॉर, कभी खुशी कभी गम, कोई मिल गया, धूम 2 और कहो ना प्यार है जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन आज हम उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जो ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की और जो बाद में वो ब्लॉकबस्टर बनी।

लगान

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ आमिर खान से पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी।

रंग दे बसंती

ऋतिक रोशन को फिल्म रंग दे बसंती में ‘करण सिंघानिया’ का रोल आफर हुआ था। उनके इस ऑफर को ठुकराने के बाद ये रोल सिद्धार्थ ने किया। इस मूवी का बजट 30 करोड़ था, जिसने 97 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी।

स्वदेश

आशुतोष गोवारिकर ने लगान के बाद ऋतिक को अपनी फिल्म ‘स्वदेश’ के लिए भी अप्रोच किया था, लेकिन ऋतिक ने दोबारा उनके ऑफर को ठुकरा दिया था। किंग खान की इस फिल्म ने 25 करोड़ के बजट में 34 करोड़ पार की कमाई अपने नाम की थी।

मैं हूं ना

रिपोर्ट्स की मानें तो फराह खान ऋतिक को फिल्म ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख खान के छोटे भाई के रोल में कास्ट करना चाहती थी, लेकिन ऋतिक कभी भी एक सपोर्टिंग रोल में नहीं दिखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। बाद में ये रोल जायद खान ने किया।

दिल चाहता है

ऋतिक को उनके जिगरी दोस्त फरहान अख्तर द्वारा उनकी फिल्म दिल चाहता है में ‘सिड’ का रोल ऑफर हुआ था। एक्टर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसकी वजह उन्होंने नहीं बताई थी।

बाहुबली

ये बात शायद आपको हैरान कर सकती है लेकिन फिल्म बाहुबली के लिए पहले प्रभास की जगह ऋतिक को अप्रोच किया गया था लेकिन एक्टर ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। 180 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने 600 करोड़ पार की कमाई हासिल की थी।

Next: दही खाना या छाछ पीना, शरीर के लिए किसका सेवन ज्यादा बेहतर ?

Find out More..