कनिका मान के गॉर्जियस सूट लुक, फेस्टिवल के लिए परफेक्ट
Date: Sep 01, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
कनिका मान
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस कनिका मान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अच्छे फैशन सेंस के लिए चर्चे में रहती है.
एथनिक
कनिका सूट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में कमाल की लगती है, एथनिक ड्रेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
सूट लुक्स
एक्ट्रेस के एथेनिक वार्डरोब में आपको एक से बढ़कर एक लाजवाब सूट मिलेंगे, जो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट रहेंगे.
क्लासिक
एक्ट्रेस ने आइवरी कलर का कुर्ता पहना हुआ है. जिस पर बेहद सुंदर कढ़ाई की गई है, इस लोक में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
सिंदूरी लाल
कनिका ने लाल रंग का सूट वेयर किया हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, उनका ये लुक नई नवेली दुल्हन के लिए बेस्ट रहेगा.
हॉट पिंक
एक्ट्रेस ने हॉट पिंक कलर का कुर्ता पहना हुआ है. जिस पर गोल्डन कढ़ाई की हुई है, ये कलर काफी ट्रेडिंग में है, आप इसे ट्राई कर सकती हैं.
कलरफुल
एक्ट्रेस इस कलरफुल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही है, उन्होंने इसे बखूबी कैरी किया है, इस तरह के सूट से आप आइडिया ले सकती हैं.
ट्रेडिशनल
पर्पल सिल्क कलर कुर्ते के साथ पिंक दुपट्टा का कॉम्बिनेशन बहुत सुंदर लग रहा है, एक्ट्रेस इस लुक में फेस्टिव वाइब्स दे रही हैं.
Next: गंदे से गंदा सीलिंग फैन होगा क्लीन, आसान सी ट्रिक आएंगी काम
Find out More..