कीर्ति सुरेश के 7 ग्लैमरस साड़ी लुक
Date: Sep 09, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
कीर्ति सुरेश
साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी फेमस है, फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आती है
सादगी और खूबसूरती
एक्ट्रेस सिंपल रहना ज्यादा पसंद करती हैं उनकी सादगी ही फैंस को उनकी तरफ अट्रैक्ट करती है
साड़ी लवर
कीर्ति साड़ी पहनने की शौकीन है वह अक्सर नई और लेटेस्ट सारे लुक्स में फोटो शेयर करती हैं
फ्लोरल ऑर्गेन्जा
एक्ट्रेस ने फ्लोरल स्टाइल में ऑर्गेन्जा साड़ी वियर की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है, इस तरह की साड़ी आप छोटे फंक्शन या पार्टी में पहन सकती हैं
साटिन सिल्क साड़ी
ब्लू कलर की नेट प्लस सैटिन सिल्क साड़ी एक्ट्रेस पर खूब जच रही है, उन्होंने इसे अच्छी तरह से कैरी किया है
बंधानी प्रिंटेड साड़ी
एक्ट्रेस ने बंधानी प्रिंट वाली साड़ी वियर की है, इसके साथ उन्होंने डीप नेक स्टाइलिश ब्लाउज पहना है, उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है
स्ट्रीप्ड साड़ी
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रीप्ड साड़ी कीर्ति काफी स्टाइलिश लग रही हैं, इस तरह की साड़ी आप पार्टी में पहन कर जा सकती हैं
प्री- ड्रेप्ड साड़ी
कीर्ति ने ग्रे कलर की प्री- ड्रेप्ड साड़ी वियर की है, लुक को कंप्लीट करने के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज स्टाइल किया है
बनारसी साड़ी
एक्ट्रेस ने नीले रंग की बनारसी साड़ी कैरी की है, छोटे फंक्शन, पार्टी के लिए आप इस तरह की साड़ी वियर कर सकती हैं
जॉर्जेट साड़ी
जॉर्जेट स्टाइल साड़ी अभी आजकल काफी ट्रेडिंग में है, फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पर कुर्ती ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है
Next: नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता को समर्पित, पूजा विधि और मंत्र जानें
Find out More..