लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने बताई अनसुनी बातें, बोले ‘उसे अन्याय नहीं बर्दाश्त’

लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने बताई अनसुनी बातें, बोले ‘उसे अन्याय नहीं बर्दाश्त’

Date: Oct 22, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीक हत्याकांड के बाद काफी सुर्खियों में है।

लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने बताया कि वो एक बेहद सरल स्वभाव का बच्चा था। उसे अच्छा खाना,अच्छा पहनना और घुड़सवारी करने का शौक था। वो स्कूली बच्चों के साथ खेलता था।

लॉरेंस के भाई ने ये भी बताया कि मैट्रिक पास कर वो चंडीगढ़ चला गया था। वो चाहता था कि गांव के बच्चे नशे की जाल में ना फंसे। वो उसके साथ मैदान में खेलता भी था।

लॉरेंस बिश्नोई भगत सिंह को आदर्श मानता था। वो उनके जैसा बनना चाहता था। वो किसी के साथ भी अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकता। यही उसका गुण भी था और अनगुण भी।

NDTV को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस के भाई ने कहा कि उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था। अभी भी कोई आरोप जो उसके ऊपर लगे हैं वो सिद्ध नहीं हुए हैं।

लॉरेंस के भाई ने आखिरी बार उससे अबोहर कोर्ट में 5 मिनट की मुलाकात की थी। उनके मुताबिक, लॉरेंस का कहना है कि उसे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है।

Next: Diwali 2024: दिवाली में चांद सा चमकेगा चेहरा, इन इनग्रेडिएंट्स से करें त्वचा की देखरेख

Find out More..