हरतालिका तीज पर कैसे करें श्रृंगार, बॉलीवुड सितारों से ले इंस्पिरेशन
Date: Sep 02, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
सोलह श्रृंगार
तीज के अवसर पर सोलह श्रृंगार विशेष महत्व होता है, हाल ही में कुछ बॉलीवुड हसीनाओं ने अपना ट्रेंडी लुक शेयर किया है, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं
आंखों का करें खास मेकअप
तीज के खास मौके पर दीपिका पादुकोण की तरह अपने आंखों पर खूबसूरत लुक दें सकती हैं, स्मोकी आई विंग्ड आईलाइनर खूब जाचेगा, इसके साथ सुंदर सा नेकलेस और बालों में गजरा जरूर लगाएं
मांगटीका से करें लुक कंप्लीट
बगैर मांगटीका दुल्हन का श्रृंगार अधूरा लगता है, इसे कंप्लीट करने के लिए ऐक्ट्रेस सोनाक्षी की तरह नेकपीस या इयररिंग्स के मैचिंग मांग टीका पहन सकती हैं
हैवी ज्वेलरी न पहने
अगर आप तीज के मौके पर हैवी साड़ी या लहंगा पहन रही है तो हैवी नेकपीस के बजाये आप कानों में झुमके डाल सकती हैं साथ ही बालों में गजरा लगाकर लुक को कंप्लीट करें
सोबर लुक में जंचेगी बिंदी
अगर आपको हैवी मेकअप करना पसंद नहीं है, तो माथे पर मांग टीका की जगह बड़ी बिंदी लगाएं, ये सुहाग की निशानी मानी जाती है और आपकी खूबसूरती में चार चांद भी लगाएगी
सिंदूर से करें लुक अट्रैक्टिव
सिंदूर सुहाग की निशानी में से एक है, अगर आप सिंपल और सोबर लुक में नई दुल्हन की तरह दिखना चाहती हैं, तो मांग को लाल सिंदूर से अच्छे से भरें
रेड लिपस्टिक बनाएगी खास
वैसे तो ज्यादातर महिलाएं रेड कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं, तो तीज की खास मौके पर सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक जरूर लगाएं, ये आपके मिनिमल लुक में चार चांद लगा देगा
Next: यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने के 5 रामबाण घरेलू उपाये