मिर्जापुर 3 की फेम स्टार नेहा सरगम, रातों-रात बनी नेशनल क्रश

मिर्जापुर 3 की फेम स्टार नेहा सरगम, रातों-रात बनी नेशनल क्रश

Date: Aug 11, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

मिर्जापुर 3

मिर्जापुर 3 सीरीज ने  फैंस के बीच सुर्खियों में है हालांकि मुन्ना भाई के बिना लोगों को यह सीरीज कुछ खास पसंद नहीं आई लेकिन कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ने सीरीज में जान दाल दिया.

सलोनी भाभी उर्फ नेहा सरगम

मिर्जापुर 3 सीरीज में सलोनी भाभी का किरदार नेहा सरगम ने बखूबी निभाया है, नेहा की एक्टिंग की लोगों ने काफी सराहना की.

बिहार निवासी नेहा सरगम

बिहार के पटना की रहने वाली नेहा सरगम. इस समय फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी एक्टिंग कि लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कौन है सलोनी भाभी

मिर्जापुर 3 में दद्दा त्यागी की बहू सलोनी त्यागी उर्फ सलोनी भाभी के बारे में जानने के लिए हर कोई बेकरार है. 

कभी थी टीवी की फेवरेट बहू

नेहा सरगम का पहला टीवी शो चांद छुपा बादल में था, एक्ट्रेस ने पहले टीवी शो से ही काफी लोगों को इंप्रेस कर दिया था.

माता सीता का किरदार भी निभाया

साल 2012 मे टीवी शो रामायण में नेहा ने माता सीता का किरदार निभाया था. यहां भी एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत से महफिल लूट ली थी.

पौराणिक शो से नेहा चमकी

एक्ट्रेस ने रामायण के अलावा यशोमती मैया के नंदलाला में माता यशोदा का किरदार निभाया था. इसके बाद मिर्जापुर सीजन 3 में उनका कमाल का कमबैक रहा.

Next: जान लीजिए, साल में एक बार महिलाओं को कौन से करवाने चाहिए टेस्ट?

Find out More..