प्रियंका चोपड़ा का D-टैन उबटन, मिनटों में करेगा टैनिंग की छुट्टी

प्रियंका चोपड़ा का D-टैन उबटन, मिनटों में करेगा टैनिंग की छुट्टी

Date: Aug 05, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा दिन भर धूप में शूट करती है. तेज धूप में रहने से त्वचा की रंगत उड़ जाती है, और स्किन टैनिंग का शिकार हो जाती है.

टैनिंग से छुटकारा

वैसे तो मार्केट में बड़े ब्रांड के सन क्रीम और टैनिंग रिमूवर क्रीम उपलब्ध हैं. ऐक्ट्रेस टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कोई महंगे ब्रांड की क्रीम नहीं, बल्कि घर पर बना D-टैन उबटन लगाती है. 

उबटन लगाने का तरीका

प्रियंका चोपड़ा का D-टैन उबटन टैनिंग से छुटकारा दिलाने के लिए काफी असरदार है. एक्ट्रेस का D-टैन उबटन लगाना उतना ही आसान है जितना कि इसे बनाना. 

उबटन बनाने के लिए सामान

ऐक्ट्रेस का D-टैन उबटन बनाने के लिए आपको बेसन, दही,नींबू, चंदन पाउडर, हल्दी और दूध की जरूरत पड़ेगी.

कैसे बनाएं

एक बॉल में थोड़ा बेसन और दही, नींबू का रस,चंदन पाउडर, हल्दी और दूध लें. 

10 मिनट रेस्ट पर छोड़ दे

इन सभी चीजों को मिलकर एक अच्छा गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और 10 मिनट के लिए रेस्ट पर छोड़ दें.

कैसे करें अप्लाई

इस उबटन को अपने हाथ, पैर, चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे. 

फेस करें वाश

उबटन के सूखने के बाद इसे नॉरमल पानी से धो ले. इस उबटन को आप कभी भी लगा सकती हैं.

चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं

फेस वॉश करने के कुछ देर बाद फेस पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाए. 

पैच टेस्ट

अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो किसी भी प्रोडक्ट का इस्तमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.

Next: सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, इनके बॉडीगार्ड भी हैं करोड़पति, कमाई सुन चकरा जाएगा सिर

Find out More..