OMG! इतनी खराब हालत में बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे सलमान, मेडिकली है इतनी बड़ी दिक्कत

OMG! इतनी खराब हालत में बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे सलमान, मेडिकली है इतनी बड़ी दिक्कत

Date: Sep 07, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

बिग बॉस 18

एक बार फिर से बिग बॉस 18 में सलमान खान दिखने वाले हैं, 5 सितंबर को उन्हें शो के सेट के बाहर स्पॉट किया गया

चोट को लेकर की बात

कुछ दिनों पहले सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग सेट पर हुई मेडिकली समस्याओं के बारे में खुलासा किया

दो पसलियां टूटी

एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने बताया कि उनकी दो पसलियां टूट गई है हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है, कि उनकी पसलियां कैसे टूटी है

खराब हालत के बाद भी कर रहे शूटिंग

गंभीर चोटों के बावजूद सलमान खान बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचने पर सभी उन्हें देखकर दंग रह गए, इसके अलावा वह फिल्म सिकंदर की भी शूटिंग कर रहे हैं

छू रहे थे पसलियां

बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट पर सलमान खान को देखकर फैंस दंग रह गए,सलमान ब्लैक सूट और ब्लू कलर के शर्ट के कांबिनेशन में  हैंडसम लग रहे थे, प्रोमो शूट के दौरान उन्हें बार-बार पसलियां छूते देखा गया

रियल लाइफ हीरो

बिग बॉस 18 के प्रोमो शूट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, कमेंट बॉक्स में फैंस कमेंट कर रहे हैं की पसली में दिक्कत होने के बाद भी सलमान खान काम कर रहे हैं, वो रियल हीरो है

अक्टूबर में आएगा बिग बॉस-18?

ऐसा भी माना जा रहा है कि बिग बॉस 18 की शुरुआत अक्टूबर में हो सकती है इसके अलावा सलमान खान अपकमिंग फिल्म सिकंदर में दिखने वाले हैं

Next: वास्तु अनुसार किस रंग का पर्स धन आकर्षित करता है और क्यों ?

Find out More..