श्रद्धा कपूर के बोल्ड और ग्लैमरस साड़ी लुक्स, फेस्टिव के लिए पेरफक्ट
Date: Aug 27, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
श्रद्धा कपूर
हाल ही में स्त्री 2 थिएटर में खूब धमाल मचा रही है, दर्शक फिल्म पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस फिल्म में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
साड़ी लुक
अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन है, तो श्रद्धा कपूर के स्टाइलिश और गॉर्जियस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं, ये काफी यूनिक और ट्रेडिंग है.
सीक्वेंस वर्क साड़ी
श्रद्धा ने पेस्टल पिंक कलर की साड़ी वियर की है. जिसमें वो बेहद कमाल की लग रही हैं, लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने सीक्वेंस वर्क वाली फुल स्लीव्स स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है.
प्लेन साड़ी
एक्ट्रेस ने प्लेन रेड साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज वियर किया है. जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही है, मिनिमल मेकअप और लाइट ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस ने लुक को फाइनल टच दिया है.
फ्लोरल प्रिंट
गर्मियों में सिंपल और सोबर लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट साड़ी परफेक्ट रहेगी, एक्ट्रेस रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेहद कमाल की लग रही है.
मिरर वर्क
फेस्टिव सीजन और पार्टी के लिए मिरर वर्क साड़ी बेस्ट रहेगी, श्रद्धा ने येलो कलर की साड़ी वियर की है. जिस पर मिरर और थ्रेड किया हुआ है, एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए मांग टीका और मिनिमल मेकअप किया है.
बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी हमेशा से ही ट्रेडिंग में रही है, एक्ट्रेस ने रेड कलर की बनारसी सिल्क साड़ी के साथ झुमका कैरी किया है.
कॉलेज और पार्टी के लिए बेस्ट
श्रद्धा कपूर की साड़ी कलेक्शन फेस्टिव सीजन और पार्टी फंक्शंस के लिए बेस्ट रहेगा. आप एक्ट्रेस की साड़ी वार्डरोब से आइडिया ले सकती हैं.
Next: जॉर्जिया में वेकेशन पर निकलीं अंकिता लोखंडे, पति विक्की संग शेयर की बॉसी कपल लुक तस्वीरें!