श्वेता तिवारी की बेटी का गजब का है फैशन सेंस, कोई भी करना चाहेगा ट्राय
Date: Jul 10, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
पलक तिवारी
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का फैशन सेंस उन्हीं की मां की तरह काफी कमला का है. आप मानसून में उनके कुछ ड्रेसिंग आइडिया को कॉपी कर सकते हैं.
स्टाइलिश टॉप
लाइट कलर की जींस के साथ पलक ने खूबसूरत सा स्टाइलिश टॉप वियर किया है. आप भी कुछ ऐसे ही कन्ट्रास्ट कलर के साथ पेयर कर सकती हैं.
शरारा सूट
हल्के ऑरेंज कलर के शरारा सूट में पलक तिवारी गजबकी खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप भी इस लुक को अपनाने के लिए लाइट मेकअप और झुमके ट्राय करें.
साड़ी
लाइट ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी में पलक का लुक काफी अलग नजर आ रहा है. आप भी उनके इस सिंपल और सोबर लुक को आजमा सकती हैं.
चिकनकारी कुर्ती
हल्के गुलाबी रंग की चिकनकारी कुर्ती में पलक काफी सुंदर लग रही हैं. मानसून के इस मौसम में ये कलर काफी स्मार्ट लगता है.
जींस टॉप
ब्लू जींस के साथ लाइट येलो कलर के टॉप में पलक का लुक काफी ज्यादा स्मार्ट लग रहा है. आप इस कॉलेज परफेक्ट लुक को ट्राय कर सकते हैं.
गजब का आउटफिट
प्रिंटेड स्टाइलिश ड्रेस में पलक काफी बेहतरीन लग रही हैं. आप भी इसे हल्के इयररिंग के साथ कैरी कर सकती हैं.
Next: Diwali 2024: दिवाली के मौके पर पनीर गुलाब जामुन से कराएं मेहमानों का मुंह मीठा
Find out More..