बढ़ती उम्र में स्किन दिखेगी जवां, डाइट में शामिल करें ये फल.

बढ़ती उम्र में स्किन दिखेगी जवां, डाइट में शामिल करें ये फल.

Date: Aug 08, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

मिलिंद सोमन

मिलन सोमन फेमस मॉडल है और अपनी ग्लोइंग स्किन, फिटनेस के लिए फैंस के बीच सुर्खियों में रहते हैं. जिस तरह से उन्होंने खुद को फिट रखा हुआ है वो काबिल-ए-तारीफ है. 

58 की उम्र में 38 के दिखते हैं

मिलिंद की फिटनेस का कोई जवाब नहीं फिट बॉडी के साथ इस उम्र में भी उनकी त्वचा चमकती रहती है. उन्होंने हाल ही में ही अपना स्किन केयर रूटीन शेयर किया है.

सिंपल स्किन केयर रूटीन

मिलन सोमन का स्किन केयर रूटीन बहुत ही सिंपल है. वो आर्टिफिशियल क्लींजिंग सोप्स से दूर रहते हैं, सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं. 

मिलन की चमकती त्वचा

आज हम आपको मिलिंद सोमन की चमकती- दमकती त्वचा का राज बताएंगे. 

पपीता को डाइट में करें शामिल

मिलन सोमन की चमकती त्वचा का राज पपीता है, वो रोजाना स्किन को हेल्दी रखने के लिए पपीते का सेवन करते हैं. 

पपीते के छिलके असरदार

आप पपीता को खाने के साथ-साथ चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पपीते के छिलके को अपने चेहरे पर स्क्रबर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पोषक तत्वों से भरपूर पपीता

पपीते में पैपैन एंजाइम के गुण पाएं जाते है, जो धीरे-धीरे त्वचा को एक्सफोलिएट करता है.

बेदाग त्वचा पाएं

इसमें विटामिन A, C और E के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाएं जाते हैं. जो स्किन को डैमेज होने से बचाता है.

डेड स्किन रिमूवर

पपीते के छिलके को फेस पर रगड़ने से डेड स्किन सेल्स हट जाती है और चेहरा चमकदार बनता है.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..