Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: शादी से पहले ससुराल वालों संग मस्ती करती दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, बट गए शादी के कार्ड

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: शादी से पहले ससुराल वालों संग मस्ती करती दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, बट गए शादी के कार्ड

Date: Jun 17, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

बीते दिन 'फादर्स डे' के मौके पर जहीर इकबाल की बहन सनम रतानसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा जहीर के पूरे परिवार संग नजर आ रही हैं।

जहीर इकबाल एक बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता इकबाल रतांसी एक जाने-माने ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं।

पहली बार सोनाक्षी ने जहीर के साथ फिल्म 'डबल एक्सल' में काम किया था।

हालांकि, दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। जिसके बाद पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया।

दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार पब्लिक में और फोटोशूट में भी दोनों नजर आ चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल 23 जून को मुंबई में शादी करने वाले हैं।

शादी को लेकर कपल की ओर से कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन हनी सिंह, पूनम ढिल्लों समेत कई सेलिब्रिटी शादी के कार्ड मिलने की बात कह चुके हैं।

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी पर बयान दिया था कि ‘मैं उनकी शादी की खबर की न पुष्टि कर रहा हूं और न ही उसे जुठला रहा हूं’

Next: बिगनर्स हैं तो आसान से स्टेप से करें पूरा मेकअप, पार्लर से बचेंगे हजारों रुपए

Find out More..